भारत में मुस्लिम विवाह के इर्द-गिर्द कानून ज्यादातर मुस्लिम कानून के विभिन्न संप्रदायों और अदालत के फैसलों के प्रथागत अभ्यास पर बनाया गया है।

इस्लामी निकाह

यह व्याख्याकार भारत में मुस्लिम विवाहों पर चर्चा करता है। यह मुख्य रूप से मुस्लिम स्वीय विधि (शरीयत) अधिनियम, 1937 के साथ-साथ मुस्लिम विवाह विघटन अधिनियम, 1939 में निर्धारित कानून से संबंधित है।