यदि आप यौन क्रिया में सक्रिय हैं, तो यौन से फैलने वाले संक्रमण / रोग (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन-STI / डिज़ीज-STD), जैसे गोनोरिया, सिफिलिस, एड्स, आदि के होने का खतरा हो सकता है। यदि आप कुछ खास श्रेणियों के लोग में आते हैं, तो आपको इन बीमारियों के होने का खतरा अधिक रहता है। उदाहरण के लिए, ‘नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम’ की एक रिपोर्ट के आधार पर, ऐसा पता चला है कि जो पुरुष, पुरुषों के साथ यौन संबंध (मेन हैविंग सेक्स विथ मेन-MSM) या तीसरे लिंग (ट्रांसजेंडर) के व्यक्तियों के साथ यौन संबंध रखते हैं, उनको एचआईवी (HIV) / एड्स होने का खतरा ज़्यादा रहता है।
यदि आप यौन क्रिया में सक्रिय हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से यौन से फैलने वाले संक्रमण (एसटीआई) की रोकथाम, प्रस्तावित अनुवीक्षण (स्क्रीनिंग) जांच आदि के बारे में बात करनी चाहिए।
सरकारी सहायता प्राप्त योजनाएं और क्लिनिक
सरकार, यौन से फैलने वाले संक्रमण (एसटीआई) से पीड़ित लोगों की मदद के लिए कई योजनाएं बनाई है, जो आपके लिंग पहचान और यौन से अभिविन्यास से परे है। ऐसे व्यक्तियों को मुफ्त सेवाएं प्रदान करने वाले क्लीनिकों की सूची, राज्यों के आधार पर, कृपया यहां देखें।
यदि आपको, अपने लिंग पहचान या यौन अभिविन्यास के चलते, चिकित्सा या मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य सेवा पाने में किसी तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा हैं, तो यहां दिए गए विकल्पों के आधार पर आप कार्रवाई कर सकते हैं।